पढिये किन किन लोगों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

हरिद्वार। कांग्रेस के युवा नेता शुभम त्यागी के नेतृत्व में पांच लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कृष्णा नगर स्थित मेयर कैम्प कार्यालय पर मेयर प्रतिनिधि व पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने हिमांशु 0सिरोही, गुरजोत सिंह, सुनील कुमार, दीपक बक्शी, आकाश धीमान को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर कांग्रेस में शामिल किया। इस अवसर पर अशोक शर्मा ने कहा कि लोग बीजेपी की जन विरोधी नीतियों से परेशान हैं। बीजेपी ने जनता के साथ सदैव धोखा किया। कोरोना महामारी में भी बीजेपी जनता को लूट रही है। गरीब मज़दूर, श्रमिको के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया जा रहा है। लोग अब कांग्रेस में विश्वास रख रहे हैं। बीजेपी पूंजीपतियों की सरकार है। बीजेपी के विधायक स्वयं अपनी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे। 
प्रेम शर्मा ने कहा कि 2022 में होने वाले चुनाव में युवाओ की अहम भूमिका रहेगी। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता पूरे जोर से चुनाव में कार्य करेगा। आगे भी ऐसे ही युवा कांग्रेस में शामिल होंगे। इस अवसर पर सतेंद्र वशिष्ठ, जेपी सिंह, दीपक उपाध्याय, अमित राजपूत, राजकुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।


Popular posts
मनरेगा मजदूरों का ब्लॉक बहादराबाद पर प्रदर्शन, मनरेगा कार्यों में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप
Image
किसी प्रकार की भ्रांतियां नही, 2021 में ही होगा हरिद्वार में कुम्भ पर्व, एक हजार वर्ष में 85 बार हो चुके है 11वें वर्ष में कुम्भ पर्व
Image
स्कूल खुलने पर सम्भव नहीं है बच्चों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये 2 गज की दूरी, स्कूल खोलना क्या बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं?
भिक्षा मांगकर अपना गुजारा करने वाली कुमाऊँ विश्वविद्यालय की छात्र नेता रही हंसी से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, दी समाज कल्याण विभाग में नौकरी देने की बात
Image