भिक्षा मांगकर अपना गुजारा करने वाली कुमाऊँ विश्वविद्यालय की छात्र नेता रही हंसी से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, दी समाज कल्याण विभाग में नौकरी देने की बात


हरिद्वार। पढ़ाई में होनहार और डबल एम.ए. करने वाली कुमाऊँ विश्वविद्यालय की हंसी के हरिद्वार में भिक्षा मांगने की खबर जैसे ही सोशल, प्रिंट व इलक्ट्रॉनिक मीडिया में छपते ही उत्तराखंड की राज्य मंत्री रेखा आर्य उनसे मुलाकात करने हरिद्वार पहुंच गई। मुलाकात के दौरान मंत्री रेखा आर्य ने हंसी को समाज कल्याण विभाग में नौकरी देने की बात कही। कहा कि नौकरी से पहले हंसी की काउंसिलिंग की जाएगी। जिस पर हंसी ने मंत्री से इस बारे में सोचने के लिए एक दिन का समय मांगा। इस दौरान हंसी ने कहा कि वह अल्मोड़ा या देहरादून नहीं जाना चाहती हैं। वह हरिद्वार में  रहना चाहती हैं। फिलहाल हंसी के रहने की व्यवस्था की जाएगी। इससे पूर्व हंसी प्रहरी की मीडिया में खबर आने के बाद खुफिया विभाग ने जानकारी जुटाकर शासन को रिपोर्ट भेज दी थी। पाठकों को बताते चले कि हंसी प्रहरी अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर क्षेत्र के हवालबाग ब्लॉक के रण खिला गांव की रहने वाली है जो कुमाऊँ विश्वविद्यालय में छात्र नेता भी रह चुकी है। हंसी प्रहरी फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोलती है लेकिन समय ने कुछ ऐसा चक्र चलाया की उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और भिक्षा मांगने को मजबूर हो गयी।


Popular posts
मनरेगा मजदूरों का ब्लॉक बहादराबाद पर प्रदर्शन, मनरेगा कार्यों में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप
Image
पढिये किन किन लोगों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
Image
किसी प्रकार की भ्रांतियां नही, 2021 में ही होगा हरिद्वार में कुम्भ पर्व, एक हजार वर्ष में 85 बार हो चुके है 11वें वर्ष में कुम्भ पर्व
Image
स्कूल खुलने पर सम्भव नहीं है बच्चों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये 2 गज की दूरी, स्कूल खोलना क्या बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं?