मनरेगा मजदूरों का ब्लॉक बहादराबाद पर प्रदर्शन, मनरेगा कार्यों में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप



सनत शर्मा


बहादराबाद। जनपद हरिद्वार के विकास खंड बहादराबाद के ग्राम रोहालकी किशनपुर एवं सहदेवपुर से मनरेगा मजदूरी के अंतर्गत काम करने वाली महिलाएं एवं पुरुषों ने ब्लॉक बहादराबाद पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। मनरेगा मजदूरी करने वाले प्रदर्शन कारियों ने ग्राम प्रधान रोहालकी किशनपुर पर मजदूरी ना देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम सहायक द्वारा मिलकर मनरेगा कार्यों में बड़े स्तर पर घोटाला किया जा रहा है। आपको बता दें कि कर्मीयों द्वारा यह पहले भी बताया गया है की किसी को भी मनरेगा द्वारा मिलने वाला कार्य पूरी तरह से नहीं मिल पा रहा है जबकि सरकार द्वारा मनरेगा कर्मचारियों को साल में 100 दिन मजदूरी देना अनिवार्य है लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा इस पर मिलीभगत कर केवल चुनिंदा चंद व्यक्तियों को ही मनेरगा में कार्य दिया जा रहा है जिस पर आज गुस्साए मनरेगा कर्मी बहादराबाद विकास खंड कार्यालय पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने ग्राम प्रधान रोहालकी किशनपुर के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि इसी तरह ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी मिलकर विकास कार्यों के क्षेत्र में बड़े-बड़े घोटाले चला रहे है। देखना यह है कि इस प्रदर्शन के बाद शासन प्रशासन क्या कोई जबरदस्त कदम उठाता है कि नहीं या यूं ही सरकार के उपक्रम के साथ खुलेआम धड़ल्ले से घोटाले बाजी चलती रहेगी।मजदूरों के रोष को देखते हुए खंड विकास अधिकारी एवं स्थानीय अधिकारी रहे गायब हो गए। प्रदर्शन में शामिल तेल्लूराम पुत्र निहाल सिंह, कुसुम पत्नी चंद्रपाल, मेनका पत्नी बजिंदर, बबीता पत्नी इश्क लाल, छिमा पत्नी छतरा, सोम्मी पत्नी राम सिंह, इंद्र पत्नी मांगेराम,बेगवती पत्नी प्रदीप,माया पत्नी शतीम,राजकुमारी पत्नी धीर सिंह, मांगे राम पुत्र राजाराम, पूनम पत्नी कुलदीप, अनिल पुत्र रूहला, रजनी पुत्री छतरा,अरुण पुत्र मांगेराम,तन्न पुत्र इश्कलाल,इंद्रो पत्नी मांगेराम,चंद्रपाल पुत्र नाहर सिंह,अमर पुत्र राजकुमार,आदि सभी लोग शामिल हुए।


Popular posts
पढिये किन किन लोगों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
Image
किसी प्रकार की भ्रांतियां नही, 2021 में ही होगा हरिद्वार में कुम्भ पर्व, एक हजार वर्ष में 85 बार हो चुके है 11वें वर्ष में कुम्भ पर्व
Image
स्कूल खुलने पर सम्भव नहीं है बच्चों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये 2 गज की दूरी, स्कूल खोलना क्या बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं?
भिक्षा मांगकर अपना गुजारा करने वाली कुमाऊँ विश्वविद्यालय की छात्र नेता रही हंसी से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, दी समाज कल्याण विभाग में नौकरी देने की बात
Image