पढिये किसने कहा फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं, जिला प्रशासन द्वारा मुकदमें लिखना अन्याय व शोषण

हरिद्वार। दिनांक 17 19 2020 को सिडकुल हरिद्वार में स्थानीय बेरोजगारों की समस्यायों व सिडकुल की कम्पनियों द्वारा किये जा रहे मजदूरों के उत्पीड़न के खिलाफ मा० पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब एवं चंडीगढ़ के प्रभारी श्री हरीश रावत जी के नेतृत्व में मास्क लगाकर व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके 11 बजे से 4 बजे तक सिडकुल की सभी कंपनियों के आगे से निकलकर परिक्रमा करते हुए स्थानीय बेरोजगारों को 70 प्रतिशत सभी फैक्टरियों में नोकरिया देने व मजदूरों से 8 घंटे के बजाय 12-12 घंटे तक काम कराने व सिडकुल कंपनियों द्वारा बिना ट्रीट किये जहरीले पानी को जमीन के नीचे बह रहे श्रोतो में डालना व सिडकुल के मेट्रो अस्पताल में स्थानीय मरीजो को मनमाने तरीको से लूटने के खिलाफ किये गए प्रदर्शन में राज्य की बीजेपी सरकार बौखला गयी है। जिसने जिला प्रशासन को आनन फानन में मुकदमे दर्ज कर दबाव बनाने का प्रयास किया है जिस पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने बताया कि हमने 500 मास्क अपने कार्यकर्ताओं में बाटे और 10 लोगो द्वारा सभी हजारो कार्योकर्ताओ को सेनेटाइज कराया गया व सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रखा गया। हरीश रावत जी द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखने के लिए बार बार दिशा निर्देश दिए जाते रहे फिर भी जिला प्रशासन द्वारा मुकदमा लिखना अन्याय व शोषण है। राव आफाक अली ने कहा कि मेरे घर में भाई व बच्चे 5 एडवोकेट है तथा 3 रिस्तेदार सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट है। हम इन फ़र्ज़ी मुकदमो से डरने वाले नही। 2022 में हरीश रावत जी के नेतृत्व में सरकार बना कर सभी किसानों व मजदूरों, दलितों, अल्प संख्यकों पर हो रहे इन सभी फ़र्ज़ी मुकदमो को फूक मारकर उड़ा दिया जाएगा। अब बीजेपी सरकार व जिला प्रशासन भगवानपुर लकसर रुड़की आदि में किसानों व मजदूरों की हरीश रावत जी के नेतृत्व में जो आगे लड़ाई लड़ने व संघर्ष करने के जो प्रोग्राम है उनमें हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जेलो में ठूसने की तैयारी पहले से करके रखे ताकि आनन फानन में मुकदमे न लिखे जाए।


Popular posts
मनरेगा मजदूरों का ब्लॉक बहादराबाद पर प्रदर्शन, मनरेगा कार्यों में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप
Image
पढिये किन किन लोगों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
Image
किसी प्रकार की भ्रांतियां नही, 2021 में ही होगा हरिद्वार में कुम्भ पर्व, एक हजार वर्ष में 85 बार हो चुके है 11वें वर्ष में कुम्भ पर्व
Image
स्कूल खुलने पर सम्भव नहीं है बच्चों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये 2 गज की दूरी, स्कूल खोलना क्या बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं?
भिक्षा मांगकर अपना गुजारा करने वाली कुमाऊँ विश्वविद्यालय की छात्र नेता रही हंसी से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, दी समाज कल्याण विभाग में नौकरी देने की बात
Image