तीर्थ नगरी की बदहाल सड़कों के कारण जनता परेशान, लोक निर्माण विभाग बना मूकदर्शक: सेठी October 21, 2020 • MANOJ SAINI हर्ष सैनीहरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ लोकनिर्माण विभाग के दफ्तर पर अपर अभियंता गणेश दत्त जोशी से मुलाकात कर टूटी सड़को से जनता को हो रही परेशानी से अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द हरिद्वार शहर की सड़को की मरम्मत की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि कुम्भ मेले के नाम पर पूरा शहर अनियोजित तरीके से उजाड़ कर रख दिया है एक साल से ऊपर होने पर भी अभी तक सड़के नही बन रही गली मोहल्ले हो या मेन रोड लोगो का चलना मुश्किल हो गया है। राहगीर चोटिल हो रहे है कोई सुध लेने वाला नही। जिस प्रकार से अभी कुंभ के कार्य शेष है सड़कों की मरम्मत होती नजर आने की कोई सही समयावधि नजर नही आ रही। अगर अभी सड़को को बनाना शुरू नही किया गया तो सिर्फ लीपा पोती से ही काम होना स्वाभाविक है क्योंकि कुंभ शुरू होने में समय कम है और शेष कार्य ज्यादा है। मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं जिला उपाध्यक्ष तरुण व्यास ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरे शहर का बेहाल है जगह जगह बड़े बड़े गड्डो से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है दोपहिया वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है इतना लंबा समय सड़को को खुदा हो गया है और विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया है जनता को हो रही परेशानी से किसी को कोई मतलब नही है अगर जल्द सड़को का निर्माण शुरू नही किया गया तो दफ्तर के बाहर धरना लगाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी, दीपक पांडेय, दीपक राणा, पंकज माटा, मनोज कुमार आदित्य, कमल पाहवा,सुभाष सकलानी, विनोद कुमार उपास्थित रहे।